राशमी। स्थानीय कस्बे में स्थित बिजासन माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार रात्री को गणेश महोत्सव के दौरान गणपति की आरती के बाद महाप्रसाद के रूप में मुख्य लड्डू की बोली लगाई गई। कार्यक्रम में पहुंचें विधायक अर्जुनलाल जीनगर के आतिथ्य में लड्डू की बोली 11 हजार रूपए से प्रारंभ हुई,जिसमें भक्त मण्डली ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अंतिम बोली शिव उपासक पुखराज खटीक ने 31 हजार रूपए में छुड़ाई। जिसे भक्तों ने गणपति को भोग लगाने के बाद प्रसाद को श्रद्धालुओं
में वितरण किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं राजस्थानी गीत-संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सरपंच बंशीलाल रेगर,समाजसेवी पुखराज खटीक, अधिवक्ता गोवर्धन सिंह गिलूण्डिया,कीर समाज जिलाध्यक्ष रतनलाल कीर,रामरतन खटीक,पुष्कर खटीक ,दिनेश खटीक,हरीश जीनगर सहित धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। दुसरी ओर शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर मुख्यालय सहित क्षेत्र में गणपति विसर्जन में लोगों की आस्था उमड़ी। धर्ममयी माहौल में भक्तों का जोश सिर चढ़कर बोला। गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ का जयघोष चहुंओर गूंजायमान रहा। कस्बें के बिजासण माता व पुराने बस स्टेण्ड से गणपति भक्तों ने भव्य शोभायात्रा के काफिलें के साथ पुष्प वर्षा में भक्तिमयी धुनों पर थिरक कर गणपति बप्पा का जयघोष किया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई बनास नदी पहुंची। जहां धार्मिक रिती-रिवाज के बीच भक्तों ने गौरी पुत्र को श्रद्धाभाव के साथ विसर्जित किया।
0 टिप्पणियाँ