चित्तौड़गढ़। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत कि चित्तौडगढ़ इकाई द्वारा रविवार 11 सितम्बर को गायत्री मंदिर परिसर सेंथी में प्रात:10 से दोपहर 3 बजे तक नि:शुल्क विशाल आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। यूथ जिलाध्यक्ष गौरव सोनी ने बताया कि उदयपुर से वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. राकेश शर्मा द्वारा शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न बिमारियों का प्राकृतिक तरीके से समाधान हेतु अपनी सेवाएँ देंगे। साथ ही एक स्वास्थ्य जीवन शैली के बारे में भी बहुमूल्य चर्चा करेंगे। वरिष्ठ जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि मानवाधिकार के तहत इस आयुर्वेदिक शिविर के माध्यम से हर शहर हर गाँव को रोगमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला संरंक्षक सुमित भराडिया ने इस अनुकरणीय पहल के लिए संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ