चित्तौड़गढ़। हाजी मोहम्मद जमशेद र.अ. के 47वें उर्स के मौके पर बुधवार 14 सितम्बर को काजी ब्लड फाउंडेशन एवं दरगाह कमेटी चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में काजी चलफिर शाह दरगाह काॅम्पलेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए फाउण्डेशन संस्थापक मुबारिक खान ने बताया कि जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए आयोजित इस रक्तदान शिविर में हाजी मोहम्मद जमशेद र.अ. के 47वें उर्स के मौके पर 47 यूनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर में मस्जिदों के इमामों ने भी रक्तदान किया। वहीं महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। शिविर में दरगाह कमेटी चेयरमेन सैयद दौलत अली, हाजी इस्माईल मंसूरी आदि अतिथियों द्वारा सभी रक्तदाताओं को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र दिये गये।
शिविर में सेवाएँ देने वाली सांवलियाजी चिकित्सालय से डाॅ. अनिल सैनी, आबिद खान, शहजाद अली, विनोद राठौड़, आदील हुसैन, रतन गुर्जर आदि टीम का काजी ब्लड फाउण्डेशन के अध्यक्ष रईस गोरी, दरगाह कमेटी के सैयद अमानत अली ने स्वागत किया।
इस अवसर पर फाउण्डेशन के जांच दल प्रभारी फरीद खान, मोहम्मद हुसैन, अजहर, जाहिद, परवेज, वसीम, आसीफ, साहिल, शाहरूख, तस्लीम, शहजाद, उस्मान, समीर, रफीक नागौरी, गुलाम रसूल खान, जाकिर कुरेशी, साजिद नागोरी आदि ने सहयोग दिया।
अंत में काजी ब्लड फाउण्डेशन के संस्थापक मुबारिक खान, अध्यक्ष रईस गोरी, दरगाह कमेटी के सैयद अमानत अली, सैयद इनायत अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जानकारी देते हुए फाउण्डेशन संस्थापक मुबारिक खान ने बताया कि जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए आयोजित इस रक्तदान शिविर में हाजी मोहम्मद जमशेद र.अ. के 47वें उर्स के मौके पर 47 यूनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर में मस्जिदों के इमामों ने भी रक्तदान किया। वहीं महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। शिविर में दरगाह कमेटी चेयरमेन सैयद दौलत अली, हाजी इस्माईल मंसूरी आदि अतिथियों द्वारा सभी रक्तदाताओं को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र दिये गये।
शिविर में सेवाएँ देने वाली सांवलियाजी चिकित्सालय से डाॅ. अनिल सैनी, आबिद खान, शहजाद अली, विनोद राठौड़, आदील हुसैन, रतन गुर्जर आदि टीम का काजी ब्लड फाउण्डेशन के अध्यक्ष रईस गोरी, दरगाह कमेटी के सैयद अमानत अली ने स्वागत किया।
इस अवसर पर फाउण्डेशन के जांच दल प्रभारी फरीद खान, मोहम्मद हुसैन, अजहर, जाहिद, परवेज, वसीम, आसीफ, साहिल, शाहरूख, तस्लीम, शहजाद, उस्मान, समीर, रफीक नागौरी, गुलाम रसूल खान, जाकिर कुरेशी, साजिद नागोरी आदि ने सहयोग दिया।
अंत में काजी ब्लड फाउण्डेशन के संस्थापक मुबारिक खान, अध्यक्ष रईस गोरी, दरगाह कमेटी के सैयद अमानत अली, सैयद इनायत अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ