चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जिला प्रशासन की संवेदनशीलता नजर आई। सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ ने कपासन के देवरिया ग्राम में गैस सिलेण्डर फटने से सवाईराम रेगर की मृत्यु होने के बाद परिवार की आर्थिक बदहाली का मामला संज्ञान में लाते हुए बताया कि उनके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं। यदि इस परिवार की मदद नहीं की गई तो इनका जीना दूभर हो जाएगा। इस पर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मीटिंग के बीच में ही कपासन उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार को पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी मदद करने को कहा।
सुखद पहलू यह रहा कि मीटिंग समाप्त होती, उससे पहले ही जिला कलक्टर श्री पोसवाल के निर्देश पर तहसीलदार निसार बेग मिर्जा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें जनसहयोग से 20 हजार रुपए नकद और 15 दिवस की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
चाय की थड़ी चलाता था सवाईराम
देवरिया बस स्टेण्ड के पास स्थित आवास पर चाय बनाते समय गैस रिसाव होने से आग में झुलसकर सवाईराम रेगर की मृत्यु हो गई थी। मृतक के मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा मकान में रखी समस्त राशन सामुग्री कपड़े बिस्तर आदि जलकर नष्ट हो गए। मृतक के परिवार में एक पुत्र अध्यनरत है एवं पत्नि मौजूद है। मृतक परिवार पर आर्थिक संकट स्थिति काफी कमजोर होने से गुजर बसर करने की जानकारी जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ अरविन्द कुमार पोसवाल को दी गई। जिला कलक्टर ने मृतक परिवार को आवश्यक खाद्यान्न सामग्री एवं जन सहयोग करने के लिये उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार जाट को निर्देश दिए।
सड़क, पानी, बिजली के मुद्दे उठाए
दिशा की बैठक में सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आमजन से जुड़े मुद्दे उठाए। इस पर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ