उदय फुटबॉल क्लब नवलगढ़ पहुँची, 74 वीं ऑल राजस्थान फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी



निम्बाहेड़ा। बाबा रामदेव जी के वार्षिक मेले के अवसर पर सूर्य मण्डल,नवलगढ़ द्वारा पिछले 73 वर्षों से लगातार ऐतिहासिक ऑल राजस्थान फुटबॉल प्रतियोगिता का कामयाब आयोजन किया जाता रहा है।सफल आयोजन के इसी क्रम में सूर्य मण्डल द्वारा एक बार फिर 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक 74 वी ऑल राजस्थान फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले से एकमात्र उदय फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा की टीम को भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष व उदय क्लब के अध्यक्ष पूरण आंजना ने टीम को आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं देकर निम्बाहेड़ा से नवलगढ़ के लिए रवाना किया।

जिला फुटबॉल संघ के सयुंक्त सचिव व टीम के कोच इफ्तेखार अहमद (पाती) फुटबॉल खिलाड़ियों से सजी टीम को लेकर गुरुवार को नवलगढ़ पहुँचे। पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में उदय क्लब का पहला मैच 2 सितम्बर को प्रातः 8:30 बजे नवलगढ़ की टीम से होगा।प्रतियोगिता में जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अलवर, सीकर, हनुमानगढ़ सहित विभिन्न जिलों की 16 टीमें भाग ले रही हैं जो पूरे दम-खम के साथ बेहतरीन खेल-कौशल का प्रदर्शन करते हुए फाईनल के खिताब को अपने नाम करने का प्रयास करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ