कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर रबिउल अव्वल माह की चांदरात पर बड़ी संख्या में जायरीन उमड़े। पेसिफिक हाॅस्पिटल भीलो का बेदला उदयपुर द्वारा लगाए निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे 470 रोगियो की जांच कर दी दवाईयाँ।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार मंगलवार को सुबह से लेकर सांयकाल तक जायरीन का आना-जाना लगा रहा। आस्ताना ऐ आलिया से लेकर बुलन्द दरवाजा तक दर्शन करने हेतु लगी कतारे। स्टेशन से लेकर हाईवे चोराहा, दरगाह के आगे-पीछे गाडियो का जमावडा व स्टेशन पर जायरीने दीवाना की भीड लगी रही। मैला ग्राउण्ड मे तीन सो पचास से उपर अस्थाई दूकाने लगी। मिन्नत के धागे बाँधने, बच्चो व बडो को सुखे मेवे, फल-फ्रुट से तोलने वालो का ताता लगा रहा।
आस्ताना ऐ आलिया के पश्चिम तरफ महफिले मीलाद व आहता ऐ नूर मे बारी-बारी से कव्वालो ने नातो, मनकबत पेश कर दाद के साथ ईनाम के रूप मे रूपये भी बटोरे। मगरिब की अज़ान से पहले चिराग-बत्ती, लोबान के समय मे मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की गई तो हजारो लोगो ने आमीन-आमीन की सदाऐ बुलन्द की। चाँद देखते ही नारो से दरगाह परिसर गूंज उठा।
पेसिफिक हाॅस्पिटल भीलो का बेदला उदयपुर व वक्फ कमेटी दरगाह शरीफ के संयुक्त तत्वाधान निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। पेसिफिक हाॅस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर जावेद रंगवाला के अनुसार मेडिसीन के डाॅ. अलताफ हुसैन, डाॅ. मतीन, नेत्र रोग डाॅ. जीम पटेल, डाॅ. स्मृति दुग्गल, अस्थि रोग के डाॅ. भगवान प्रसाद, गायनिक डाॅ. अदिती सारस्वत, शिशु रोग डाॅ. अवस्थी कोर ने अपनी टीम के साथ 470 रोगियो की निःशुल्क जांच कर गोली दवाई वितरीत की। दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी, सैयद अख्तर अली, असलम शैख, हाजी अब्र्दुरहमान, हाजी शरीफ मेवाती, अशफाक तुर्किया आदि जायरीन के छाया-पानी, चिकित्सा शिविर की व्यवस्था व मरीज की सेवा में लगे रहे।
0 टिप्पणियाँ