चित्तौड़गढ़, (सलमान)। जिला पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर 10 पुलिस निरीक्षक और 18 उप पुलिस निरीक्षक के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार विक्रम सिंह को डीएसटी से शहर कोतवाली थाना, फूलचंद टेलर को कपासन से कोतवाली निम्बाहेड़ा, गजेंद्र सिंह को पुलिस लाईन से थाना कपासन, कैलाश सोनी को कोतवाली निम्बाहेड़ा से थाना बड़ीसादड़ी, चन्द्र शेखर को पुलिस लाईन से थाना मंगलवाड़, भगवान लाल को पुलिस लाईन से थाना बेगूं, गोवर्धन सिंह को पुलिस लाईन से थाना डूंगला, कृष्ण चंद बुनकर को पुलिस लाईन से अपराध सहायक, भवानी सिंह को पुलिस लाईन से डीएसटी और राजाराम गुर्जर को पुलिस लाईन से एस.सी./एस.टी. सेल चित्तौड़गढ़ में तबादले किए हैं।
इसी तरह 18 उपनिरीक्षक के तबादलों में प्रेम सिंह को पुलिस लाईन से थानाधिकारी राशमी, महेन्द्र सिंह को पुलिस लाईन से थानाधिकारी पारसोली, सकाराम को पुलिस लाईन से थानाधिकारी साड़ास, घेवरचंद को पुलिस लाईन से थानाधिकारी कनेरा, हमेर लाल को पुलिस लाईन से थानाधिकारी बिजयपुर, शंकर लाल को पुलिस लाईन से थानाधिकारी भदेसर, ओम सिंह को यातायात विभाग से थानाधिकारी मण्डफिया, चन्द्र प्रभात को पुलिस लाईन से थानाधिकारी साईबर चित्तौड़गढ़, भगवान सिंह को थानाधिकारी बिजयपुर से थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, मोहर सिंह को थानाधिकारी कनेरा से थानाधिकारी भैंसरोडगढ़, गोकुल डांगी को थानाधिकारी साडास से थाना कोतवाली, गोवर्धन सिंह को थानाधिकारी मण्डफिया से सदर थाना चित्तौड़गढ़, देवेंद्र सिंह को पुलिस लाईन से थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, लादू लाल खटीक को थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा से थाना कपासन, अजय राज को पुलिस लाईन से थाना बेगूं, सुरेश चंद्र पालीवाल को पुलिस लाईन से यातायात प्रभारी चित्तौड़गढ़, रतन लाल को पुलिस लाईन से प्रभारी जिला विशेष शाखा चित्तौड़गढ़ और लोकपाल सिंह को पुलिस लाईन से प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष चित्तौड़गढ़ में तबादले किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ