शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने ली बैठक



चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता की 75 की वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम एवं आगामी माह में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने एवं 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले गांधी सप्ताह के बारे में दिशा-निर्देश प्रदान करने मंगलवार को शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इस अवसर पर निदेशक शर्मा का मेवाड़ी पाग एवं ऊपरना एवं माल्यार्पण कर  स्वागत किया गया इस दौरान बिलाल हुसैन के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर भी भेंट की गई। 
यहां जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ग्रामीण विकास सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
 इस बैठक में चित्तौड़गढ़ जिले के सभी उपखंडो से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक सहसंयोजक एवं पूर्व में उदयपुर में आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों से रूबरू हुए। इस अवसर पर निदेशक शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने मैं शिक्षा विभाग का अहम रोल है और जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा राजस्थान में गांधीवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार बड़े पैमाने पर हो रहा है। 
इस अवसर पर शर्मा ने शनिवार को नो बैग डे घोषित करने एवं विद्यालयों में बाल सभा का आयोजन करने का सुझाव दिया। अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने कहा कि वर्तमान में गांधी के विचारो की प्रासंगिकता है और इसे जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।बापू ने ही सर्वप्रथम गौरक्षा संकल्प पर बल दिया था और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। जिला प्रशासन इसी संकल्प  को सामने रखकर लंपी जनित बीमारियों से बचाव करने हेतु पूरे जिले में सफल मॉनिटरिंग कर रहा है।
जिला स्तरीय बैठक में जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने विगत 4 वर्षों मे महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के द्वारा किए गए कार्यों का प्रगतिवाद ब्यौरा रखा। इसी दौरान निदेशक ने जिले के सभी ब्लॉक संयोजक से आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किए। जिला प्रवक्ता एवं ब्लॉक संयोजक डॉ.गोपाल सालवी ने जिले के विद्यालयों में मिड डे मील के दौरान पौष्टिक सब्जियों की उपलब्धता के संदर्भ में मनरेगा के माध्यम से पोषण वाटिका स्थापित करने का सुझाव दिया। साथ ही विद्यालयों में बा-बापू  वन क्षेत्र एवं कस्तूरबा गांधी वाटिका स्थापित करने की भी मांग रखी इस बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक सह संयोजक कमलेश पोरवाल, पार्षद टिंकू धामानी, समिति सदस्य बिलाल हुसैन, गौरव छीपा,भूपालसागर ब्लॉक संयोजक दिलीप कुमार जैन, सह संयोजक फिरोज अली, निंबाहेड़ा के  संयोजक महेश धूत, सह संयोजक राम सिंह जाट, कपासन के ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत,सह संयोजक अंबालाल शर्मा, राशमी ब्लॉक संयोजक गोवर्धन सिंह गिलूडिया, सह संयोजक लोकेश आर्य, भदेसर ब्लॉक के अशोक लड्ढा, गोविंद सिंह शक्तावत, अधिवक्ता उमेश आगाल, बेगू ब्लॉक से कैलाश धाकड़ जिला स्तरीय बैठक में रुपेंद्र सिंह चंपावत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर पर प्रकाश डाला और प्रशिक्षण  की महत्ता पर बल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ