चित्तौड़गढ़। सावा में स्थित आदित्य सीमेन्ट फेक्ट्री (अल्ट्राटेक) के लेब डिपार्टमेंट में कार्यरत असिस्टेंट ऑफिसर शशिकान्त पालीवाल का स्थानांतरण होने पर श्रमिक वर्ग ने माल्यार्पण करके हार्दिक अभिनन्दन किया। लेब सुपर वाइजर देवीलाल गाडरी ने बताया कि पालीवाल का श्रमिक वर्ग की मांग और उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा और वर्करों के प्रति अच्छा व्यवहार था। पालीवाल ने बताया कि श्रमिकों के बिना किसी भी औद्योगिक ढांचे के खड़े होने की कल्पना नहीं की जा सकती। श्रमिक देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम योगदान होता है। किसी भी समाज, देश, संस्था और उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की अहम भूमिका होती है इसलिए श्रमिकों का समाज में अपना ही एक स्थान है। श्रमिकों के योगदान के बिना देश का विकास नहीं हो सकता। समारोह में भेरूलाल जाट, सीताराम गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, प्रकाश डांगी, मुकेश डांगी, बालूराम कुम्हार आदि उपस्थिति थे।
0 टिप्पणियाँ