डूंगला, (पवन अग्रवाल)। मंगलवाड़ थानाक्षेत्र के नोगमा ग्राम पंचायत के सारँगपुरा में रविवार को दिनदहाड़े एक युवती पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या के मामले में ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। घटना के बाद आज चिकारड़ा कस्बे में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए रोड़ जाम कर आरोपी युवक को कड़ी सज्जा देने व मुआवजा की मांग की। जानकारी के अनुसार रविवार को सारँगपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवती अपने परिजनों के साथ श्रीसांवलियाजी मन्दिर दर्शन को गई। इसके बाद वापस घर आने पर सारँगपुरा रह रहे आरोपी दिनेश जाट ने उसे कुएं पर बुलाया और मक्का के खेत में ले जाकर युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे युवती गम्भीर झुलस गई। गम्भीरवस्था में उसे उदयपुर ले जाते समय युवती ने दम तोड़ दिया। इस वारदात के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकारड़ा पहुंचे और रास्ता जाम किया। ग्रामीणों ने आरोपी दिनेश जाट को कड़ी सज्जा देने की मांग करते हुए आरोपी के साथियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के नाम एक ज्ञापन सौंप कर इस मामले में पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने और आरोपी दिनेश जाट व वारदात में शामिल अन्य लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की। रोड़ जाम के दौरान आवागमन को मंगलवाड़ और निकुम्भ चौराहा से डायवर्ड किया गया। एसडीएम, डीवाईएसपी व मंगलवाड़ पुलिस सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। मुआवजा व अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद मृतका का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया।
0 टिप्पणियाँ