बनाकिया खुर्द में सहकारी समिति के अध्यक्ष ने गरबा का किया शुभारंभ


चित्तौड़गढ़। सहकारी समिति के अध्यक्ष ने बनाकिया खुर्द में बजरंग गरबा मंडल हनुमान मन्दिर व चारभुजा नाथ (राधा कृष्ण) मन्दिर मंडल के यहां गरबा का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सहकारी समिति अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, जिला सचिव कांग्रेस कमेटी अंबालाल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर, सिंहपुर सरपंच अंकित राव, शंकरलाल जाट, किशन गुर्जर थे। ग्रामवासियों के द्वारा स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने सहकारी समिति में किसानों को जुड़ने का आहवान किया। गांव के नारायण लाल जाट, देवीलाल जाट पावना, दशरथ सिंह, कमलेश जाट, कन्हैयालाल तेली, भेरूलाल पावणा, सुनील सुखवाल, किशन वैष्णव, अबु जाट, दाड़म कुमावत, सोहनलाल, जगदीश, शम्भु लाल शर्मा, अशोक कुमावत व सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ