शिक्षा मेरी प्रथम प्राथमिकता-राज्यमंत्री जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को किया राजकीय उच्च माध्यमिक क्रमोन्नत ग्रामीणों अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का किया माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन राज्यमंत्री ने कहा- शिक्षा मेरी प्रथम प्राथमिकता।
चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर ग्रामीणों ने आज शिक्षक दिवस पर राज्यमंत्री का स्वागत किया चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इस पर ग्राम वासियों ने सोमवार को अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर आभार प्रकट किया साथ में नगर परिषद सभापति उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री ने धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा और चिकित्सा सेवा में अग्रणी भूमिका निभाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है। वर्तमान समय में शिक्षा और चिकित्सा सेवाएं मजबूत होना अति आवश्यक है। इसी पायदान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं इसी कड़ी में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मुख्यमंत्री की शिक्षा के प्रती भावना को देखते हुए राजस्थान सरकार के बजट घोषणा की अनुपालाना क्रमोन्नति के आदेश जारी किए।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुरा को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है, इसलिए अब गांव के बच्चों को गांव से बाहर पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इस सफल प्रयास को लेकर समस्त ग्रामवासियों और अभिभावकों बहुत-बहुत आभार प्रकट किया आभार प्रकट करने में मानपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच कंकू  देवी रेगर,उपसरपंच कालूराम जटिया,   सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रेगर,पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी रैगर,डीएमएफटी सदस्य उदय लाल रेगर,मानपुरा सुभाष राव वार्ड पंच संजय राव नारायणगिरी विक्रम सिंह पप्पू जटिया प्रभु नायक सत्य नारायण कुमावत श्याम गिरी चेतन  रेगर नारायण लाल रेगर रतन रेगर कार्यकर्ताओ ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ