पालिका की दुकानों की नीलामी प्रारम्भ

निम्बाहेड़ा। नगर के भीमराव बस स्टैंडपरिसर में नगरपालिका की दुकानों की नीलामी मंगलवार को पालिकाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद मनोज पारख,अब्बासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद सलीम अब्बासी,पार्षद अतीक खान,जावेद खान,राधकिशन गवारिया व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश लौट की उपस्थिति में प्रारम्भ हुई।
अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार ज़िन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित नीलामी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दिन चार दुकानों की नीलामी सम्पन्न हुई जिसमें दुकान संख्या सी-2 रोशनलाल लखारा के 33,31000 रुपये में,दुकान संख्या सी-3 दिनेश कुमार टांक के 26,50000 रुपये में, दुकान संख्या सी-4 सुनील कुमार डूंगरवाल के 26,10000 रुपये में, दुकान संख्या सी-5 हीरालाल धींग के 26,40000 रुपये में बोली छूटी।ज़िन्दल ने बताया कि बुधवार को दोपहर 2 बजे बाद मौके पर ही सी-6 से सी-10 तक कि पाँच दुकानों की नीलामी की जाएगी।इच्छुक व्यक्ति उक्त दुकानों की अमानत राशि नकद या चैक द्वारा नगरपालिका कार्यालय में या मौके पर आकर जमा करवा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ