निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर मंगलवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा की अध्यक्षता में इन्दिरा शहरी रोज़गार गारंटी योजना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने अवगत कराया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना इन्दिरा गाॅधी शहरी रोजगार गांरटी योजना की शुरूआत 09 सितम्बर से हो रही है जिसमें 18 से 60 वर्ष की आयु के नगरवासी अपने निकटतम ई मित्र से या कायार्लय नगरपालिका से निःशुल्क आवेदन कर जॉब कार्ड बनवा सकते है। जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को अपना जन आधार कार्ड एवं अपना मोबाईल साथ लाना अनिवार्य है। आवेदक स्वयं भी मुख्यमंत्री पोटर्ल से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उक्त योजना में पयार्वरण संरक्षण कार्य सावर्जनिक स्थानों एवं कब्रिस्तान इत्यादि स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य,जल संरक्षण सम्बन्धी कार्य, तालाब, बावड़ी आदि की मिट्टी निकालने एवं सफाई और सुुधार कार्य इत्यादि, स्वच्छता एवं सेनिटेशन सम्बन्धी कार्य सावर्जनिक शौचालय एवं मूत्रालय इत्यादि की साफ-सफाई के कार्य आदि करवाये जाने है।पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद ने योजना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु कुछ सुझाव दिए।
बैठक में उक्त योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी जिंदल द्वारा उपस्थित वार्ड पार्षदों को दी गई तथा अधिकाधिक नगरवासियों के जाॅब कार्ड बनवाने के लिए आह्वान किया गया ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद नगरवासियों को योजना के अन्तगर्त रोजगार उपलब्ध हो सकें।बैठक में युकां विधानसभा पूर्व अध्यक्ष व पार्षद रविप्रकाश सोनी,जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद मनोज पारख,वरिष्ठ पार्षद बंसीलाल राईवाल, अब्बासी समाज प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद सलीम अब्बासी,पार्षद अतीक खान, एकता सोनी,शबाना खान, मोहम्मद कुरैशी, माणक लाल साहू, जावेद खान, प्रदीप (रोमी) पोरवाल, शमशु कमर,राजेश सांड, भानुप्रताप सिंह, खेमराज (कालू)कुमावत, राधकिशन गवारिया,ओम प्रकाश शर्मा,नितिन नागौरी, खेमराज मेघवाल, अनिता धर्मपाल जाट,फिरदौस बी,तबस्सुम शाह,ओम बाहेती,मुकेश मेघवाल,नितेश लोट,नीलोफर मेव,मुफीद मेव,अक्षय मारू,डॉ रश्मि वैष्णव सहित पालिका अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ