चिकारड़ा, (पवन अग्रवाल)। डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र के बड़वाई ग्राम पंचायत मुख्यालय के मुख्य बस स्टैंड पर पंचायत समिति डूंगला द्वारा लगवाई गई। हाई मास्क लाइट का सोमवार सायं को पूजा अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया गया। आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डूंगला प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल रावत ने ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। गांव के विकास के कार्यों में पंचायत समिति द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डूंगला पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश खटीक ने कहा कि विकास के किसी भी काम के लिए युवा टीम को आगे आना होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा की गई कोई भी घोषणा अधूरी नहीं रहे इसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान डूंगला पंचायत समिति उपप्रधान अधिवक्ता रणजीत सिंह सारंगदेवोत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डूंगला उपसरपंच राधेश्याम तेली सहित अतिथि मौजूद रहे। सभी अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। आयोजित इस उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर लगवाई गई। इस हाई मास्क लाइट के लिए सभी अतिथियों व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ