डूंगला (ऋषभ जैन)। क्षेत्र के बड़वाई स्थित चक्र भवानी शक्तिपीठ पर शारदीय नवरात्रि को लेकर ग्यारस को मेले का आयोजन होगा जिसके चलते पूरा गांव डेकोरेशन लाइटिंग से सजाया गया है।
नवरात्रि स्थापना के साथ ही यहां अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ जो नवमी को पूर्ण होगा। नवमी को सायं रामायण जी व दुर्गा मां की शोभायात्रा निकाली जाएगी। दशमी को कवि सम्मेलन आयोजित होगा व ग्यारस को दिन में मेला लगेगा वहीं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा।
श्री चक्र भवानी मंदिर मंडल द्वारा नवरात्रि को लेकर पूरे गांव को डेकोरेशन लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुख्य बस स्टैंड से पूरे गांव के दोनों साइडों में लाइटिंग की गई है। मेले के तहत 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे जिनमें कवि प्रकाश नागौरी उदयपुर, बाबू बंजारा बारां, सुनील व्यास मुंबई, दीपिका माही सूत्रधार, देवेंद्र प्रताप सिंह आग इटावा, राणा राजस्थानी, संपत कबीर सहित कवि काव्य पाठ करेंगे। दिनांक 6 अक्टूबर को दिन में मेला आयोजित होगा वहीं रात्रि में मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव मूंगाणा, हर्षित लोहार देवगढ़, तिलक पुष्करणा प्रतापगढ़ सहित कई ख्यातनाम भजन गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। श्री चक्र भवानी मंदिर मंडल अध्यक्ष मदनलाल मेनारिया, उपाध्यक्ष गोकुल माली, कोषाध्यक्ष हीरा लाल गायरी, मंत्री रवि श्रीमाली, उप मंत्री राजेश जोशी सहित पदाधिकारी एवं ग्रामीण आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ