चित्तौड़गढ़। पंडित दीनदयाल की जन्म जयंती पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा गोपाल गौशाला में दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झंवर ने एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को शत-शत नमन करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया, उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उनका कहना था कि भारत की जड़ों से जुड़ी राजनीति, अर्थनीति और समाज नीति ही देश के भाग्य को बदलने का सामर्थ्य रखती है। कोई भी देश अपनी जड़ों से कटकर विकास नहीं कर सका है। नगर अध्यक्ष सुरेश बांगड़ बताया कि इस दौरान गोपाल गौशाला में गायों को चारा एवं गुड़ खिलाकर गौमाता की सेवा की गई। साथ ही सभी ने दीनदयाल के आदर्श ओर सिद्धांतो को अपने जीवन मे उतार कर जीने का संकल्प लिया।
शहर महामंत्री राकेश पोरवाल ने बताया की कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता विरवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी,युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप काबरा, जिला उपाध्यक्ष सिंम्पल वैष्णव, राखी सिन्हा, नरेश छबानी जिला संगठन मंत्री, राखी राव, जिला मंत्री, प्रफ्फुल त्रिवेदी, सी. पी.न्याति, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश सोनी, महिला मंच की बाली साहू, तनुजा सुखवाल, कृष्णा वैष्णव, सुनीता कौर, रामजानकी सोमानी, सरस्वती शर्मा, शकुंतला सोलंकी,जमना देवी गुर्जर ,किसान मंच के शंकर कीर, रामबक्स कीर, एससी मंच जिलाध्यक्ष प्रकाश बोर्डे, नगर अध्यक्ष राजेश मोची, दिलीप बेनीवाल, प्रेम शंकर सालवी, बहादुर बैरवा अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश महामंत्री इकबाल खिलजी, अरमान खान एवं नगर महामंत्री राकेश पोरवाल, विनोद माहेश्वरी, राजेश पोखरना, बाल कृष्ण, सोमानी, प्रहलाद डाड,राजेश राव, काना प्रजापत, सुनील उपाध्याय, नीलेश नीलमणि, नवीन तनेजा, जमना लाल, मनीष चौबीसा, अनिल नागर, हरीश वैष्णव, सोनू व्यास, विशाल रजक, चुन्नीलाल गुज़र, भूपेंद्र सेन, एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ