निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा में राष्ट्रीय दशहरा मेला 2022 के आयोजन के क्रम में मेले के प्रथम दिन ही पुलिस एक्टिव मोड़ पर नज़र आई। तीसरी आंख के रूप में सीसीटीवी कैमरों से पैनी निगाह रखने के क्रम में मेला प्रांगण पर बनाए गए पुलिस कंट्रोल रूम पर 100 सीसीटीवी कैमरों से लैस 2 एलईडी टीवी पर ऑनलाइन संचालन शुरू कर उस पर मोनेटरिंग करने के लिए ड्यूटी हेतु पुलिस टीम को नियुक्त किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के बारे में नगरपालिका के कॉन्ट्रेक्टर हेमेंद्र आमेटा द्वारा कोतवाली पुलिस सीआई कैलाश सोनी को पूरी जानकारी डिटेल में दी गई है। सीआई सोनी द्वारा भी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग एलईडी पर देखते हुए विभिन्न पुलिस पॉइंट्स पर नियुक्त स्टाफ को मोबाइल पर एक्टिविटी की रिपोर्टिंग ली।
0 टिप्पणियाँ