चित्तौड़गढ़। खटीक समाज घोसुंडा की नई कार्यकारणी के चुनाव को लेकर अत्यावश्यक बैठक रविवार को समाज के सामुदायिक भवन में संरक्षक मंडल के सानिध्य में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश खोईवाल को अध्यक्ष और उदयलाल खोईवाल को सचिव पद पर निर्विरोध मनोनीत किया गया जिसकी विधिवत घोषणा सेवानिवृत्त तहसीलदार मोतीलाल खटीक ने की। संरक्षक मंडल द्वारा समाज के अध्यक्ष को सात दिवस में कार्यकारिणी विस्तार कर गठित करने का समय दिया।
जानकारी देते हुए निवर्तमान अध्यक्ष बंसीलाल खोईवाल ने बताया कि काफी समय से खटीक समाज घोसुण्डा के चुनाव लंबित थे। रविवार को समाज के संरक्षक मंडल, युवाओं व सक्रिय समाज जनों ने पहल कर चुनाव निर्विवाद संपन्न करवाए।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए घोसुंडा गांव में सामाजिक समरसता के साथ शिक्षा एवं समाज के आवश्यक मुद्दों पर सदैव सक्रिय रहते हुए नई कार्यकारिणी द्वारा ईमानदारी के साथ कार्य किये जाने का आश्वासन दिया। साथ ही युवा वर्ग एवं मातृशक्ति को भी समाज के प्रत्येक कार्य में बराबर प्रतिनिधित्व दिया जाने की बात कही।
सचिव उदय लाल खटीक ने विचार व्यक्त करते हुए युवा पीढ़ी से आग्रह किया है कि वह सिर्फ अपने कैरियर निर्माण एवं शिक्षा पर ध्यान दें। इसके लिए समाज तन, मन और धन से समर्पित रहेगा। संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शंकरलाल खोईवाल ने किया। धन्यवाद सरक्षक मंडल के सेवानिवृत्त रेवेन्यू इंस्पेक्टर मोतीलाल खोईवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोहन लाल, गोवर्धन लाल, मोतीलाल, बागेश्वर खोईवाल, भेरू लाल खटीक, शांति लाल खटीक, श्यामलाल खटीक, रतन लाल खटीक, जानकी लाल खटीक, कैलाश चंद्र खटीक मांगीलाल खटीक, लक्ष्मण खटीक, गोरधन खटीक, एडवोकेट राधेश्याम खटीक, अर्जुन लाल खटीक, ललित खटीक, रामेश्वर लाल खटीक, रतन खटीक, कैलाश खटीक, एडवोकेट दिनेश खटीक, राकेश खटीक, श्याम लाल खटीक, प्रकाश खटीक, प्रतीक खटीक, सुनील खटीक, सावन, योगेश, संदीप, कुंदन, मुकेश, प्रतीक, अंकुश, विशाल, रमेश, एडवोकेट दिनेश खोईवाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ