राष्ट्रीय दशहरा मेला में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं को लेकर भाजपा पार्षद दल ने दर्ज करवाई आपत्ति


निम्बाहेड़ा। नगर पालिका निम्बाहेडा द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला के आयोजन में हो रही विभिन्न अनियमितताओं के सम्बंध में भाजपा पार्षद दल द्वारा आपत्ति दर्ज करवाते हुए अधिशाषी अधिकारी को आपत्ति पत्र सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए बताया कि राष्ट्रीय दशहरा मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं के टेन्डरो एवं तय की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मानदेय पर जनधन का दुरुपयोग होने एवं भ्रष्टाचार होने की पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने ईओ सौरभ कुमार जिंदल से 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के भुगतान के संबंध में जांच के पश्चात संतुष्टी होने पर ही भुगतान जारी किया जाए।
भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद नितिन चतुर्वेदी ने ईओ को बताया कि नगर पालिका का यह मेला यहां की सांस्कृतिक धरोहर है। इस मेले में लाखों लोग रोजगार, मनोरंजन, सांस्कृतिक भव्यता. रावण दहन व आयोजित कार्यक्रमों को देखने आते हैं, लेकिन वर्तमान बोर्ड ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखे बिना मेले का पुरा स्वरुप व्यवसायिक कर दिया है। चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि मेले में स्थानीय लोगो व दुकानदारों के रोजगार को ध्यान में नहीं रख निलामी की प्रतिस्पर्धा में उलझाकर गत वर्षों की तुलना में दुकानों की दरे कई गुणा बढा दी गई, इस कारण क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।
पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद पारस पारख ने कहा कि नगर पालिका की मेला समितियों से भाजपा पार्षदों के त्यागपत्र देने के बावजूद मेले के निमंत्रण पत्र पर बिना सहमति के नाम प्रकाशित किए गए है, जो कदापि उचित नही है, इस पर भी पार्षद दल ने आपत्ति दर्ज करवाई।
पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पारख ने बताया कि दशहरा मेला प्रांगण पुलिया से अम्बा माता मन्दिर की ओर जो सडक जा रही है, वह क्षतिग्रस्त होने से मेलार्थियो को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है, जिसका शीघ्र नवीनीकरण करवाया जावे।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद मयंक अग्रवाल, अविनाश गोठवाल, अतुल सोनी, गजेंद्र सिंह, प्रेम बाहेती, जगदीश माली, आरती शर्मा, सुधा सोनी, कलादेवी मालवीय, देवयन्ति शर्मा,  पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा, चेनसिंह शेखावत, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ