चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा दशहरा से शुरू होने वाले दशहरा मेले को लेकर सभापति ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर जानकारी दी।
जानकारी देते हुए सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि 5 से 14 अक्टूबर तक मेले का आयोजन किया जाएगा। 200 अस्थाई दुकानों का आवंटन पिछले 4 दिनों से जारी हैं।
स्टेडियम में रावण दहन से पूर्व एक घण्टे तक हवाई आतिशबाजी होगी। 72 फीट रावण व 51-51 फीट का कुम्भकर्ण व मेघनाद का पुतले बनाए जाएंगे। मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। रावण दहन से पूर्व रामलीला का मंचन व शोभायात्रा का आयोजन होगा। मेले में 10 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रोग्राम, विराट कवि सम्मेलन, मिक्का सिंह स्टार नाईट, गुलाबो एंड पार्टी द्वारा राजस्थानी कार्यक्रम, गरबा प्रतियोगिता, लाफ्टर चैलेंज, भजन संध्या, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किया जाएगा।
मेले में ईवेंट को लेकर करीब सवा करोड़ का बजट निर्धारित किया गया हैं। 10 दिवसीय मेले का आयोजन चित्तौड़ शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त रविन्द्र सिंह, उप सभापति कैलाश पंवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी, महेंद्र सिंह मेड़तिया, विजय चौहान, अमानत अली, हेमन्त सुहालका आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ