सौ साल पर दो वृद्ध महिलाओं का किया सम्मान

भदेसर, (शेलेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय पर शतायु पार 2 महिला मतदाता गुलाबी बाई माली एवं राजू बाई लोहार का प्रमाण पत्र एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली विद्यालय के संस्था प्रधान शंभू लाल मेनारिया, क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी जय लाल पुरोहित, समाजसेवी शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे। 
सम्मान के पश्चात भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली ने बुजुर्ग महिला मतदाताओं के परिवारजनों से कहा कि यह भारत निर्वाचन आयोग की एक नवीन पहल है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से आपकी लंबी उम्र की कामना की गई साथ ही यह आशा व्यक्त की गई कि आने वाले चुनाव में आप पूर्व की भांति अपना मताधिकार का प्रयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ