चित्तौड़गढ़। भारत में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के जनक महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को प्रातः 5:30 योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र चित्तौड़गढ़ में योग साधकों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ विमला परमार द्वारा योग के अंतर्गत आसन प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया जिसमें डॉ.हिमानी रोत, डा दीपाली साहनी, डा रोहित वर्मा, नर्स कंचन कवर राठौर ने अपनी सेवाए दी। महेश डागा, पुरुषोत्तम सोनी, हंसा सुखवाल, सत्यनारायण सुखवाल, गौतम कुमार, कृष्ण कुमार, हेमलता, नीरज शर्मा एवं अन्य योग साधक उपस्थित रहे। योग कार्यक्रम के पश्चात चिकित्सा केंद्र में हस्तनिर्मित आंवले का जूस वितरण किया गया। सभी लोगों को योग को अपने जीवन का स्थाई हिस्सा बनाने की अपील की जा कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ