मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ को उनके भक्त के द्वारा एक किलो 916 ग्राम चांदी से निर्मित आरती व गरुड़ घंटी भेंट की गई। उमेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर निवासी श्रृद्धालु देवेंद्र चौधरी के द्वारा भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचकर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के भेंट कक्ष कार्यालय में पहुंचकर यह चांदी की आरती व घंटी भेंट कर भेंट की रसीद प्राप्त की। इधर मंदिर की परंपरा के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा श्रृद्धालु एवं भक्तजनों को ऊपरना पहना कर तथा भगवान का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया।
0 टिप्पणियाँ