सांवलियाजी (उमेश तिवारी)। सांवलियाजी मण्डफिया कस्बे में श्री खेड़ापति वीर बालाजी के मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित उमेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि भदेसर के रामायण मंडल के कलाकारों के द्वारा श्री बालाजी मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ प्रस्तुत किया गया।
सर्वप्रथम बालाजी मंदिर के पुजारी रमेश दास वैष्णव ने श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर आकर्षक का भव्य श्रृंगार धारण करवाया। तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सांवलियाजी कस्बे सहित आसपास के सैकड़ों भक्तों ने पहुंचकर पाठ का लाभ लिया और मंगल कामना की। अंत में श्री खेड़ापति वीर बालाजी महाराज की महाआरती कर प्रसाद वितरित कर इस संगीतमय सुंदरकांड पाठ का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ