भदेसर, (माय सर्कल न्यूज़ @शेलेन्द्र जैन)। भदेसर महावीर इंटरनेशनल शाखा भदेसर चांद बाई रोडी लाल चैरिटेबल ट्रस्ट भदेसर गोमाबाई नेत्रालय नीमच एवं अंधता निवारण समिति चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में भदेसर उपखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 25 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदेसर में किया गया। संस्था सचिव उदय सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आयोजित इस शिविर में प्रात से ही रोगियों के आने का क्रम प्रारंभ हो गया था। शिविर का शुभारंभ प्रभु महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं प्रार्थना से किया गया। इस शिविर में कुल 305 रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया तथा अपने आंखों की जांच करवाई जांच के पश्चात इन रोगियों में से 121 रोगियों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। इन सभी चयनित रोगियों का ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय नीमच में आगामी 3 जनवरी एवं 9 जनवरी को किया जाएगा। ऑपरेशन रोगियों के आने जाने का खर्चा महावीर इंटरनेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा।
शिविर में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के डॉक्टर सष्मिता सिंगई एवं टीम के सदस्य विजय सैनी, उमेश शर्मा, रश्मि, योगिता, प्रियंका सहित 18 सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। समाप्ति पर समापन समारोह का आयोजन चिकित्सालय परिसर में किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के संस्था प्रधान हिमांशु जानी थे मुख्य अतिथि चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बंशील बसेर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सोहनलाल गलड़ा ने की। समापन समारोह में संस्था के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, महेश आचार्य, उमेश मेहता, संजय मेहता, पूरणमल लोधा, विजय सरूपरिया, कोमल जैन, रतनलाल हिंगड़, समाजसेवी राजमल लोधा, जितेंद्र शर्मा, विमल, उमेश बसेर, महेश बसेर के द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। संस्था के सचिव उदय सिंह भाटी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं संस्था के उपाध्यक्ष उमेश मेहता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ