कोविड एडवाइजरी : भाजपा की 26 को आयोजित होने वाली जनआक्रोश जनसभा स्थगित


चित्तौड़गढ़। कोविड महामारी को लेकर भारत सरकार की एडवाइजारी के मद्देनजर भाजपा ने चित्तौड़गढ़ में आयोजित जन आक्रोश यात्रा के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया हैं।
जन आक्रोश यात्रा के चित्तौड़गढ़ विधानसभा संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया की भारतीय जनता पार्टी चितौड़गढ़ विधानसभा के द्वारा आगामी 26 दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा के तहत चित्तौड़गढ़ में आयोजित वृहद जनसभा को स्थगित किया गया हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रदेश संगठन प्रभारी राज्यसभा सांसद अरुण सिंह 26 दिसंबर को जनसभा कार्यक्रम को सम्बोधित करने वाले थे। राठौड़ ने कार्यक्रम स्थगन का कारण कोविड महामारी को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत  सरकार की एडवाइजारी को बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ