प्रतापगढ़, (माय सर्कल न्यूज़ @हरीश जटिया)। ब्लाक धमोतर की ग्राम पंचायत जोलर में 51 महिलाओं को सम्मानित किया। वार्ड पंच लक्ष्मण व मंजी लाल मीणा की अध्यक्षता में गांव कोतवाल में कार्यक्रम किया गया। ग्रामीण महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा संचालित पंच वर्षीय कार्यकर्म में कमलेश कुमार शर्मा के सानिध्य में चल रहें किसान जैविक जागरूकता अभियान के तहत 51 महिला किसानों को उपहार देकर सम्मानित किया और सभी महिला किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। रसायनिक खाद व दवाओं के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। जिला समन्यवक वारिस खान ने बागवानी के बारे में जानकारी दी और कहा कि हम सब मिलकर कम खर्च पर अत्यधिक उत्पादन दिलाने वाली खेती करें और बागवानी लगाकर अच्छा उत्पादन ले पाएंगे। अध्यक्ष मंजी लाल मीणा ने सभी महिलाओं को जोड़ने और धरातल स्तर पर पांच वर्षीय कार्यक्रम को चलने के बारे में जानकारी दी। राज्य सरकार की योजनाओं से महिलाओं को जागरुक किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के समन्वयक अमर सिंह, समीन खान, सलमान ख़ान आदि ने जानकारियां दी। लक्ष्मण मीणा, रामलाल मीणा, संगीता, गुड्डी, मीरा मीणा, मीना सहित करीब 70 महिलाओं ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ