एनडीपीएस केस में किसानों से 28 लाख रुपए वसूली मामला : तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलबिंत


चित्तौड़गढ़। किसी पुराने एनडीपीएस मामले में किसानों को डर दिखाकर दो किसानों से 14-14 लाख रुपए लेने के मामले में एसपी ने सुपरविजन में लापरवाही बरतने के चलते निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी तुलसी राम प्रजापति को निलंबित कर दिया हैं। वही प्रारम्भिक जांच के दौरान मामले में संलिप्तता पाई जाने पर एक एएसआई व एक हेड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया हैं। पिछले दिनों निम्बाहेड़ा पेच एरिया में एक प्रेसवार्ता के दौरान सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने प्रेस के सामने दो किसानों से किसी एनडीपीएस मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा 14-14 लाख रुपए लेने व उन रुपयों को वापस दिलाने की बात कही। इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की। पीड़ित किसानों के बयान लेने के बाद
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने निम्बाहेड़ा
सदर थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति को प्रारंभिक तौर पर सुपरविजन में लापरवाही बरतने पर निरीक्षक हेडकांस्टेबल तथा सहायक गोवर्धनलाल व भैरूलाल को संलिप्तता मानते हुए रविवार रात निलंबित कर दिया। इस मामले में अभी जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ