घर के काम छोड़ महिलाएं खाद के लिए लगी कतार में

डूंगला (माय सर्कल न्यूज @ ऋषभ जैन)। क्षेत्र भर में लंबे समय से यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है जिससे किसान वर्ग खासा परेशान है। मांग के मुकाबले आपूर्ति कम होने से इन दिनों आए दिन जगह-जगह यूरिया खाद की गाड़ी पहुंचते ही सैकड़ों किसानों की लाइनें लग रही है ऐसा ही मंजर रविवार प्रातः कस्बे में देखने को मिला।
कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित एक खाद की दुकान पर रविवार सुबह यूरिया खाद की गाड़ी आने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में किसान कतार में  लग गए एवं इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी जो घर के काम छोड़कर यूरिया खाद लेने के लिए कतार में लगी हुई थी। इस दौरान वाहनों के जमावड़े एवं किसानों की लाइन से भीड़ भरा माहौल रहा। इन दिनों खेतों में यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता होने एवं मांग के मुकाबले आपूर्ति कम होने से भारी किल्लत बनी हुई है इसके चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डूंगला में खाद के लिए लगी कतार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ