ब्रेकिंग : बेकाबू कार पलटी, तीन की मौत, 2 गम्भीर घायल

चित्तौड़गढ़ से ख़बर 
हाइवे पर बेकाबू होकर पलटी कार,
कार पलटने से तीन की मौत, दो घायल,
उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आते समय हुआ हादसा,
मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के राती मंगरी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा,
मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, दो गम्भीर घायलों का उदयपुर में ईलाज जारी,
चित्तौड़गढ़ शहर के सांवरिया सोमानी,  रघुराज सिंह, गौरव अग्रवाल की हादसे में हुई मौत,
वही गम्भीर घायलों में ललित सुथार मिठाई बाजार और सोनू चंदेरिया का उदयपुर में ईलाज जारी,
मृतक व घायल एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ता, 
आज तड़के हुआ था हादसा,
मृतक व घायल चित्तौड़गढ़ शहर के रहने वाले

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ