निम्बाहेड़ा। राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के जरूरतमंद नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत होने वाले पेंशनरों के वार्षिक सत्यापन में बहुत कमी देखी जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा ने पेंशनरों से अपील की है कि सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है अतः जल्द से जल्द अपने नजदीकी ईमित्र पर आधार कार्ड ले जाकर पेंशन का वार्षिक सत्यापन(जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तूत)करा लेवें ताकि मासिक पेंशन यथावत चालू रहे।नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार निम्बाहेड़ा उपखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 28850 पेंशनरों में से मात्र 7875 पेंशनरों ने ही वार्षिक सत्यापन करवाया है जिसका प्रतिशत मात्र 27.29% है अभी 20985 पेंशनरों का वार्षिक सत्यापन(जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तूत )होना बाकी है।वहीं निम्बाहेड़ा नगर में भी 6806 पेंशनरों में से मात्र 1806(27.48%) लोगों द्वारा पेंशन वार्षिक सत्यापन करवाया है जबकि 4936 पेंशनर बाकी है। उन्होंने भी लोगों से अपील की है कि 31 दिसंबर से पूर्व अपने नजदीकी मित्र पर जाकर पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवा लेवे ताकि मासिक पेंशन में रुकावट ना हो।
उल्लेखनीय है की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विधवा, निराश्रित बुज़ुर्ग, तलाकशुदा महिलाएं, विकलांग व्यक्ति, वृद्ध लोग आदि को हर मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार राज्य के पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों का आर्थिक सहायता प्रदान करती है
उल्लेखनीय है की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विधवा, निराश्रित बुज़ुर्ग, तलाकशुदा महिलाएं, विकलांग व्यक्ति, वृद्ध लोग आदि को हर मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार राज्य के पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों का आर्थिक सहायता प्रदान करती है
0 टिप्पणियाँ