चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चित्तौडगढ द्वारा आश्रय विहीन लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शहर में पूर्व में संचालित दो आश्रय स्थल के साथ ही नये दो आश्रय स्थल भी बनाये गये है। जिनमें लगभग 200 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
आयुक्त रविन्द्रसिंह ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार नगर परिषद क्षैत्र में चार आश्रय स्थल संचालित है जो कि रोडवेज बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, सांवलिया जी हॉस्पीटल, चन्देरिया रेल्वे स्टेशन पर बनाये गये है। जिनमें महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये जाकर रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही आश्रय स्थल में नियमित सफाई की व्यवस्था की गई है। वहीं आश्रय स्थल के प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह बेनर भी लगाये गये है। प्रभावी निरीक्षण हेतु प्रत्येक दिवस पर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आयुक्त द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि आपको खुले में बाहर कोई सोता हुआ व्यक्ति दिखाई दे तो मानवता के नाते आप भी उक्त व्यक्ति को नजदीकी आश्रय स्थल पर पहुंचाने का कष्ट करें।
0 टिप्पणियाँ