चित्तौडगढ़, (सलमान)। चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का 5 दिसम्बर से आगाज होगा।
जन आक्रोश यात्रा के विधानसभा संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया की विधानसभा क्षैत्र में 5 दिसम्बर को आरम्भ जन आक्रोश रथ यात्रा प्रत्येक गांव व ढाणी में जायेंगी। यात्रा 5 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से भदेसर स्थित भेरूजी के स्थान से आरम्भ होगी तत्पश्चात गुलाब जी गुढा, भालुण्डी, धनेश्वर महादेव, नाहरगढ़, कन्नोज, सुखवाड़ा, चिकसी होते हुए सांयकाल सावा पहुचेगी। इसी क्रम में जन आक्रोश यात्रा 6 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे सामरी ग्राम से आरम्भ होकर तत्पश्चात शम्भुपुरा, अरनियापंथ, जालमपुरा, सेमलिया, ओछड़ी, सहनवा, देवरी, सतपुड़ा होकर घोसुण्डा तक जायेगी। 7 दिसम्बर को जन आक्रोश यात्रा प्रातः 10 बजे ग्राम ओडून्द से आरम्भ होकर तुम्बड़िया, नेतावल महाराज, नारेला, कश्मोर, धनेतकलां, पाण्डोली, बड़ोदिया होते हुए रोलाहेड़ा पहुचेगी। 9 दिसम्बर को यात्रा चंदेरिया के रोलाहेड़ा रोड स्थित टेगोर स्कूल से आरम्भ होकर चंदेरिया के ही शिव मंदिर, महावीर स्कूल, वार्ड नम्बर 3 में स्थित नर्बदेश्वर महादेव, वार्ड नम्बर 1 के सामुदायिक भवन, रेल्वे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर, हाउसिंग बोर्ड, एफसीआई गोदाम के पीछे स्थित रामदेव जी मंदिर, षितला माता चौक, जाटो का मोहल्ला स्थित चारभुजाजी मंदिर, गणेश चौक, रंगास्वामी बस्ती, रावतो की चौकी, बीसीडब्ल्यू कॉलोनी, रामदेवजी का चंदेरिया होते हुए कीरखेड़ा सीतारामजी की दुकान के पास, कीरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास, भोईखेड़ा तक पहुचेगी।
विधानसभा संयोजक राठौड़ के अनुसार जन आक्रोश यात्रा 10 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे ग्राम मानपुरा, सेमलपुरा, अभयपुर, सादी, पाल, नगरी, आंवलहेड़ा, घोसुण्डी, सोनगर, पालका होते हुए बस्सी पहुचेगी। 11 दिसम्बर को यात्रा का आरम्भ प्रातः 10 बजे से ग्राम केलझर से आरम्भ होकर विजयपुर, अमरपुरा, उदपुरा, घटियावली, गिलुण्ड, ऐराल, नेतावल गढ़ पाछली पहुचेगी। 12 दिसम्बर को यात्रा नगर परिषद क्षैत्र के सेंती स्थित चमत्कारी सांवलियाजी, हाउसिंग बोड़ सेंती, हरीजन बस्ती, धाकड़ मोहल्ला, रावला चौक, नाकोड़ा होटल, फव्वारा चौक प्रतापनगर, मीठाराम जी का खेड़ा, तेजाजी चौक, महिला पुलिस थाना के पास कुम्भानगर, रेल्वे फाटक, शास्त्री नगर, एसबीआई बैंक मीरानगर, सुभाष चौक, पावटा चौक, गोल प्याउ, जयपुर गोलडन, ओछड़ी दरवाजा, त्रिपोलिया चौराहा, कच्ची बस्ती, चामटीखेड़ा होते हुए सांयकाल खरडेश्वर महादेव स्थित ईनाणी सीटी सेंटर पहुचेगी जहां पर आमसभा के साथ यात्रा का समापन होगा।
0 टिप्पणियाँ