प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेसर क्षेत्र के हाज्या खेड़ी में कृषि कार्य करते हुए करंट लगने से किसान की मौत हो गई।
मंगलवार को जगदीश खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि हाज्या खेड़ी निवासी सुरेश खटीक पुत्र शंकर लाल खटीक अपने खेत पर गेहूं की पिलाई करने के लिए मोटर चलाने के लिए गया इसी दौरान सुरेश को करंट लग जाने के कारण मूर्छित हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही तेजपाल रेगर, किशन खटीक, जगदीश खटीक आदि परिवार वाले सहित सुरेश को जिला अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भदेसर पुलिस के द्वारा कृषि कार्य के दौरान मृत्यु का मामला दर्ज कर शव का पीएम करवा करके शव परिजनों को सौंप दिया।
0 टिप्पणियाँ