केसरखेडी गांव के मंदिरों में हुई चोरी

सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- सांवलियाजी थाना क्षेत्र के केसर खेड़ी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मंदिरों के भंडार के ताले तोड़कर हजारों की नगदी ले जाने में सफल रहे हैं जबकि एक मंदिर का ताला नहीं टूट पाया। जानकारी के अनुसार मण्डफिया ग्राम पंचायत के केसर खेड़ी गांव में मंगलवार तडके 4:00 बजे मिट्ठू लाल लोहार चारभुजा मंदिर तथा पिराणी माता के दर्शन करने गया तो दोनों भंडार टूटे हुए थे तत्काल प्रभाव से ग्राम वासियों को सूचना दी गई दिन उगने से पहले अधिकांश ग्रामवासी इकट्ठे हो गए तथा इस संबंध में सांवलियाजी थाने में सूचना भी दी गई गांव के ओम वैष्णव तथा मोतीलाल जाट ने बताया कि चारभुजा के मंदिर में लगभग 10, 11 माह के भंडार की राशि थी जबकि पिराणी माता के मंदिर में पिछली चतुर्दशी के अवसर पर भंडार खोला गया था ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अंदेशा है कि 30  से40 हजार की राशि चारभुजा मंदिर से तथा 10 15 हजार की  राशि माता के मंदिर के भंडार से चोरी होने का अंदेशा बताया जा रहा है । चोरों ने चारभुजा मंदिर के पीछे खाकल देव के देवरे में भी भंडार तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई इस वजह से इस भंडार की राशि सुरक्षित रह गई। घटना की सूचना के बाद का थाना पुलिस सहायक उप निरीक्षक कुंदन सिंह मौके पर पहुंच मौके की स्थिति का जायजा लिया। इससे एक माह पूर्व भी पोटलां ग्राम पंचायत के 3 गांव में 4 धर्म स्थलों के भंडार के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात ले जाने में सफल रहे थे। चोरी का तरीका भी इसी तरह का था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ