चित्तौड़गढ़। इत्तिहाद-ए-मुस्लमीन चित्तौड़गढ़ के कमेटी के सदर का शपथ समारोह सम्पन्न हुआ।
कमेटी के फाउण्डर मेम्बर शाहीद हुसैन लौहार ने बताया कि शनिवार को बूंदी रोड़ स्थित नसीर शाह दाता रहमुतलाह अलैह की दरगाह शरीफ में इत्तिहाद-ए-मुस्लमीन का शपथ समारोह काजी-ए-शहर हाजी अब्दुल मुस्तफा, चिश्ती करीमी की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता पूर्व जाकीर हुसैन ने की। कमेटी के फाउण्डर मेम्बर ने एक राय से कमेटी के सदर के लिए आरीफ अली एडवोकेट को नियुक्त किया। नये सदर आरीफ अली एडवोकेट को काजी-ए-शहर ने शपथ दिलाई। इस दौरान फाउण्डर मेम्बर की ओर से नये सदर को पगड़ी पहना कर, माला पहना इस्तकबाल कर नियुक्ति पत्र दिया।
इस दौरान संरक्षक मण्डल में हाजी सैयद दौलत अली, हाजी मोहम्मद रफी लौहार, पूर्व अंजुमन सदर हाजी अब्दुल गनी शेख, हाजी मोहम्मद इस्माईल मंसूरी, हाजी मेहमूद रंगारी, हाजी सैयद अब्दुल हफीज, अब्दुल करीम खान, पूर्व पार्षद जाकीर हुसैन, मोहम्मद हारून छीपा को मनोनीत किया गया। इस दौरान कमेटी के फाउण्डर मेम्बर मुबारक हुसैन एडवोकेट, रईस खान एडवोकेट, शाहिद हुसैन लौहार, खिज्र खान, शब्बीर अली, आजाद खान की उपस्थिति में समारोह का मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती ने तिलावते कुरान से आगाज किया।
नव नियुक्त सदर आरीफ अली एडवोकेट ने बताया कि इत्तिहाद का मतलब मोहब्बत का पैगाम होता है, इसके जरिये समाज में एक दूसरे के लिए भाईचारा व एकजूटता बढ़ाने के लिए और समाज के लिए आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के क्षेत्र में कार्य किये जाएंगे और समाज में बढ़ती हुइ बुराईयों की रोकथाम की जाएगी।
पूर्व अंजुमन सदर हाजी अब्दुल गनी शेख, रईस खान, मोहम्मद सिद्दीक नुरी, अंजुमन सेक्रेट्री फैज मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद जुबेर, तनवीर खान एडवोकेट ने अपने विचार रखे। इस दौरान नवासा-ए-मखदुमे मिल्लत हाजी मोहम्मद युसुफ अशरफी, मौलाना जुनेद अशरफी, मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती, मौलाना खलील अहमद बरकाती, मौलाना मोहम्मद ओवेश बरकाती, गुलशेर अली, खुशनुद खान, लियाकत अली शोरगर, रईस मंसूरी, अबरार हुसैन, इरफान खान, शाहरूख खान, जावेद खान, मोहम्मद रमजान शरीफ छीपा, फजलुर्रहमान खान, तनवीर अली, हसन रजा, अंजुमन केशियर सिद्दीक खान, अकरम अली, मोहम्मद रशीद, मोहम्मद सादीक नीलगर, सीराज खान, हैदर अली, गुलाम जिलानी, जहीर अब्बास, मोहम्मद इकबाल अब्बासी, खुसरो कमाल, जाकीर शाह, आरीफ नागौरी, गौस मोहम्मद गुगरी, मोहम्मद इरशाद, इकबाल कुरेशी, जुल्फकार मुल्तानी, सिबतेन हैदर सहित सभी समाज के गणमान्य, मौतबीर लोगों ने शिरकत की।
0 टिप्पणियाँ