चित्तौड़गढ़। पुराने न्यायालय परिसर में संचालित राजस्व बार एसोसिएशन के चुनाव में चांदमल गर्ग निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
जानकारी देते हुए एडवोकेट रतन कुमावत ने बताया कि शनिवार को राजस्व बार एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई गई जिसमें राजस्व न्यायालयों में पैरवी करने वाले अधिवक्ता चांदमल गर्ग को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। उन्होंने बताया कि इस मनोनयन से नवीन न्यायालय परिसर के संचालन के पश्चात् से ही पुराने परिसर में व्याप्त कई समस्याओं के निराकरण में बल मिलेगा। अध्यक्ष बनने पर चांदमल गर्ग ने सबके साथ मिलकर राजस्व न्यायालयों में व्याप्त समस्याओं के अतिशीघ्र निदान पर बल दिया तथायथा शीघ्र कार्यकारणी का गठन की बात कही।
0 टिप्पणियाँ