पिंक अवार्ड से भजन गायिका रत्ना जांगिड़ सम्मानित

चित्तौड़गढ़। भजन गायिका रत्ना जांगिड  को जयपुर में आयोजित जिसमें बॉलीवुड की सभी महान हस्तियो ने शिरकत की। बॉलीवुड हीरो राज जांगिड़ एवं 2019 की मिस इंडिया श्रुति शर्मा भी समारोह मे मौजूद थे जिन्हें सम्मानीत किया।  
चित्तौडगढ़ क्षेत्र के माताजी की पाण्डोली निवासी रत्ना जांगिड को पिंक रत्न अवार्ड से सम्मानीत किया जिस पर रत्ना जांगिड़ के पिता भैरूलाल सुथार काफी उत्साहित हुए।
रत्ना जांगिड के चित्तौडगढ़ पहूंचने पर दुप्पटा ओढा, माला पहना कर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच किरण डांगी पाण्डोली, उपसरपंच गौरीलाल गुर्जर, महेश गाडरी, पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, शम्भुलाल गाडरी, प्रहलाद गुर्जर, अभिषेक गाडरी, कन्हैयालाल, संदीप बैरवा ने स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ