●आयु पार पंचायत सहायकों को संविदा नियम-2022 में एडॉप्ट नियुक्ति से बाहर करने का विरोध
चित्तौड़गढ़। आयु सीमा से बाहर कई सालों से कार्यरत पंचायत सहायकों को संविदा नियम 2022 से बाहर करने का विरोध शुरू हो गया हैं। राजस्थान वंचित विद्यालय सहायक संघ चित्तौड़गढ़ के बैनर तले जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी बड़ीसादड़ी के नेतृत्व में जिले के विद्यालय सहायक पद पर अडॉप्ट होने से वंचित 226 कार्यरत ग्राम पंचायत सहायकों ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट के आगे अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया।
वंचित विद्यालय सहायक संघ चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी बड़ीसादड़ी ने बताया कि वर्तमान में समस्त संविदा कर्मियों को संविदा नियम 2022 में शामिल किया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार द्वारा पुनः संविदा भर्ती के लिए जो नियम बनाए गए हैं उसमें आयु, संतान, व पुराने विद्यार्थी मित्र पद का अनुभव नहीं जोड़ा गया है जिससे बड़ी संख्या में प्रदेश भर के 7000 ग्राम पंचायत सहायक संविदा कर्मी एवं चित्तौड़गढ़ जिले के 226 ग्राम पंचायत सहायक संविदा नियम 2022 में एडॉप्ट होने से बाहर हो गए हैं।
संघ के बैनर तले चित्तौड़ वंचित विद्यालय सहायकों का एक प्रतिनिधिमंडल निदेशालय के बाहर प्रदेशस्तरी धरने में बीकानेर शामिल हुआ प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संगठन के नेतृत्व में निदेशक बीकानेर को ज्ञापन देकर वर्तमान में कार्यरत ग्राम पंचायत सहायकों को आयु व संतान संबंधी प्रावधानों में शीघ्रता अतिशीघ्र शिथिलता प्रदान करने की मांग रखी वहीं वर्षों से कार्यरत पंचायत सहायकों के पूर्व के विद्यार्थी मित्र अनुभव को भी नियमों में शामिल किए जाने की मांग की ज्ञापन में बताया कि संविदा नियम के प्रावधानों में न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है वहीं संविदा अभ्यर्थी जो लंबे समय से विद्यार्थी मित्र एवं पंचायत सहायक पदों पर कार्यरत हैं जिनकी उम्र 40 से अधिक हो चुकी हैं उन्हें इस संविदा नियुक्ति में शामिल नहीं किया जा रहा है। पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा अन्यून थी वर्तमान में एडॉप्ट प्रक्रिया में भी आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम अन्युन रखी जावे।
जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने जिला कलेक्टर एवं प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा कि अनुभव को नजर अंदाज करना उचित नहीं है ! उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले में कार्यरत सभी ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा रूल्स 2022 में एडॉप्ट से प्रभावित हुए 226 सभी ग्राम पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक पद पर अडॉप्ट कर जिले के समस्त विद्यालय सहायकों को राज्य सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र अनुसार नियमित करने संविदा नियम 2022 बिंदु संख्या 20 के अनुसार 5 वर्ष से अधिक अनुभव वाले कार्यरत समस्त पंचायत सहायकों को विद्यार्थी मित्र के अनुभव को सेवा नियम में जोड़कर स्कैनिंग कर पे ग्रेड का लाभ देते हुए नियमित आदेश कराने की मांग की।
द्वारिकाधीश सोनी ने कहा कि यदि सरकार ने इन नियम में शीघ्रता अतिशीघ्र शिथिलता प्रदान नहीं कि तो जिला कलेक्ट्रेट पर आक्रोश पूर्ण उग्र प्रदर्शन कर महा आंदोलन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने जिले के सभी वंचित विद्यालय सहायकों को एवं कार्यरत विधालय सहायकों आवाहन किया की अनिश्चित कालीन धरने में ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरने में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ