सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- सांवलियाजी कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डफिया (श्री सांवलियाजी) में राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए मॉडल स्टेट राजस्थान, राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम विषय पर निबंध एवं क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राध्यापक नरेंद्र सिंह शक्तावत के अनुसार निबंध में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद बैरवा के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम भग्गालाल मेघवाल, नरेंद्र सिंह शक्तावत, बाबूलाल जटिया, कन्हैयालाल मेघवाल ने जांच कर घोषित किए। कक्षा 9 से 12 के समूह में प्रियंका सालवी प्रथम, नाजिया खान एवं अंतिम पाटीदार द्वितीय, तरुण गुप्ता एवं नीलम लोहार तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही 7 विद्यार्थियों के निबंध उत्कृष्ट रहे।
0 टिप्पणियाँ