निम्बाहेड़ा। राजस्थान पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा का वार्षिक अधिवेशन 18 दिसम्बर 2022 रविवार को आदर्श कालोनी स्थित कम्यूनिटी सेन्टर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा थे तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, जिला आयोजना समिति के सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, पार्षद जावेद खान, भंवर सेठ कार्यक्रम के बतौर विशिष्ठ अतिथि थे। प्रारम्भ में जिला पेेंशनर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा ने मॉ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
निम्बाहेड़ा पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा स्वागत उदबोधन एवं प्रतिवेदन दिया तथा समाजिक गतिविधियों की जानकारी दी पीडीत मानवता जनहितार्थ की सेवा में की जा रही सेवाओं के लिए नगरपालिका का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना उदयलाल आंजना द्वारा आयोजित 25 दिसम्बर से 3 जनवरी 2023 तक निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर की जानकारी दी। इस दौरान ने दुरभाष के माध्यम से पेंशनर्स बंधओं के अपार समुह संबोधित करते हुए कहा की पेंशनर्स समाज निम्बाहेड़ा द्वारा पेंशनर्स के लिए किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की तथा सभी पेंशनर्स के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ हर सभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पेंशनर समाज द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा का नागरीक अभिनंदन कर पत्र शाल, साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में भूरी भूरी प्रशंसा की। झंवर ने राज्य सरकार की सराहना करते हुए पेंशनर्स समाज के हित में लिये गये निर्णर्यों में बताया । लक्ष्मीलाल दशोरा ने 60 65 70 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्स के लिए 5 प्रतिशत की राज्य सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की जिसपर विचार चल रहा है । माणकलाल बझाझ ने व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
कपासन पेंशनर्स अध्यक्ष राजनारायण शर्मा, बड़ीसादड़ी पेंशनर्स अध्यक्ष हीरालाल मेनारिया, जिला सचिव गिरीराज शर्मा, शंकरलाल कुमावत, विरेन्द कुमार ओदिच्य ने भी संबोधित किया। यशंवंत राव कदम ने आभार व्यक्त किया
मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने अपने उदबोधन में पीडित मानवता की सेवा एवं विधार्थियो के प्रोत्साहन का आयोजन, निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर, साहित्य गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। निम्बाहेड़ा पेंशनर्स समाज शाखा द्वारा आयोजित इस अधीवेशन में 300 से अधिक पेंशनर्स ने भाग लिया।
इस अवसर पर समाज सेवी सरोज ढेलावत, मनोहर वासवानी एवं आर आर विष्नोई का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रिटायर्ड कॉलेज प्राचार्य डॉ कमल नाहर, सुजानमल, मोहम्म्द कयुम, मनोहरलाल भराडिया, सलीम खान, एजाज अहमद, प्रधानाचार्य नदकिशोर ओजा, भजन बिहारी शर्मा, अब्दुल कलाम, रमेश पुरोहित रामेश्वर वैष्णव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला पेंशनर्स समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा ने किया। इस आयोजन में रावतभाटा, डूगला, कपासन, बड़ीसादड़ी, बेंगू, चित्तौड़गढ़, छोटीसादड़ी, भदेसर आदि शाखाओं पदाधिकारी एवं पेंशनर्स पदाधिरियों ने भाग लिया
0 टिप्पणियाँ