सांवलियाजी बालिका विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सांवलियाजी, (उमेश तिवारी)। राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होते पर सांवलियाजी कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में फ्लैगशिप योजनाओं पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़ जिला शिक्षा अधिकारी भदेसर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार  राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में फ्लेग शिप योजनाओं पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
विद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिता में निबन्ध प्रतियोगिता में हिमांशी वैष्णव प्रथम, केलम पाटीदार द्वितीय तथा राधिका डांगी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में किंजल गहलावत प्रथम, गायत्री पाटीदार द्वितीय तथा गौरी वैष्णव तृतीय स्थान पर रही। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में किंजल गहलावत, मोनल बागोरिया, ममता शर्मा, तनिषा माथुर काजल, नेहा जाटव तथा पायल जाटव ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की अध्यापिका मधुबाला ने किया। इस प्रतियोगिता की तैयारी व प्रस्तुतिकरण अध्यापिका आरती तिवारी व मधुबाला ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा, सहायक प्रभारी ज्योति स्वर्णकार, शारिरिक शिक्षिका प्रमिला कृष्णिया, अध्यापक बाबुलाल मावलिया, किरण बंडी, शान्ति नेगी, लल्लु भाई आर्य सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ