सांवलियाजी, (उमेश तिवारी)। श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य डॉ. एसएल खटीक, प्रोफेसर सुमित्रा जाटोलिया व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रोहिन खटीक ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन कराने का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना था। जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। प्रतियोगिता में विजेता समूह के सदस्य रिद्धिमा व्यास, लोकेश मीणा, भैरू मीणा, प्रियंका व महेंद्र जाट रहे। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों में हर्षोल्लास तथा आनंद देखने को मिला।
0 टिप्पणियाँ