डूंगला (ऋषभ जैन)। पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव पोष दशमी के अवसर पर आयोजित तेला तप के सामूहिक पालने मंगलवार प्रातः होंगे। जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक ने बताया कि पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत शनिवार से तेला तप आराधना प्रारंभ हुई जिसमें कर लगभग 251 का पशुओं द्वारा चलाता किए जा रहे हैं। इसके तहत मंगलवार को महावीर भवन में सामूहिक पारणो का आयोजन संत साध्वी मण्डल के सानिध्य में होंगा। तेला तप एवं पारणा महोत्सव के लाभार्थी कमलाबाई पत्नी स्व. ऐरिलाल जारोली परिवार है। इसके लिए महासती मणिप्रभा, मुक्ति प्रभा, शांता कुंवर एवं उदय मुनि महाराज आदि ठाणा के साथ कस्बे में विराजित है।
0 टिप्पणियाँ