जैन समाज ने मौन जुलूस निकाल कर जताया विरोध

सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के मामले में बानसेन कस्बे में जैन समाज के द्वारा विशाल मौन जुलूस निकालकर जताया विरोध। मौन जुलूस यात्रा भगवान महावीर स्वामी के मंदिर से प्रारंभ होकर गांव में गुजरती हुई जैन बंधु मातृशक्ति एवं जैन बालक बालिकाओं द्वारा यात्रा निकाली गई। जिसमें पूरे भारतवर्ष में यात्रा निकाली जा रही है कि जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को स्थानीय झारखंड प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया कि जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का निर्णय लिया। जिसमें सभी धर्म प्रेमियों ने इसका विरोध करते हुए भारत के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया की जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी पर्यटन स्थल घोषित नहीं करने की कृपा करें। इस हेतु यह मोन जुलूस एवं ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम व प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार भादसोड़ा को दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ