छात्र संघ कार्यालय में मरम्मत कार्य पूर्ण करवाना, महाविद्यालय में शौचालय निर्माण की नियमित साफ-सफाई, महाविद्यालय में बंद पड़े केमरे को पुनः चालू करना, महाविद्यालय में लगभग 10 साल से बंद पड़े नवनिर्मित छात्रावास को पूर्ण कराकर उसे छात्रावास में कन्वर्ट करवाना और
महाविद्यालय में यूजीसी द्वारा पास ट्रैक का कार्य पूर्ण करवाना आदि मांगों के अनुरूप ज्ञापन सौंपा गया। महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा अगर उक्त मांगों को 15 दिवस के अंतर्गत पूर्ण नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान महाविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष पूजा कुंवर, छात्र नेता राहुल जाट, चेतन खटीक, गोपाल गुर्जर, नटवर सिंह, रवि तिवारी, रामलाल मीणा, सत्यनारायण गुर्जर, निकिता छपारवाल, रिधिमा व्यास एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ