एलवामाता जी के भण्डार से निकली यह राशि

डूंगला (माय सर्कल न्यूज @ऋषभ जैन)। शुक्रवार को अमावस्या के अवसर पर कस्बे के समीप स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल एलवा माता जी का भंडार खोला गया जिसमें से ₹107000 से अधिक राशि निकली।
इस दौरान एलवा माताजी विकास समिति की मासिक बैठक भी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एलवा माता विकास समिति अध्यक्ष नारायण लाल व्यास द्वारा की गई। अमावस्या होने के कारण एलवा माता जी का भंडार खोला गया जिसमें एक लाख सात हजार 610 रुपए प्राप्त हुए। साथ ही मंदिर में चढ़ावे के रूप में दो सोने के छत्र जिनकी  कीमत करीब एक लाख 20 हजार रूपये तथा चांदी के दो छत्र प्राप्त हुए इस। अवसर पर ओंकार लाल व्यास, नाथू लाल खंडेलवाल, सोहन लाल मेनारिया, श्याम लाल व्यास, दुर्गा शंकर शर्मा कोषाध्यक्ष तथा नक्षत्र मल खारोल सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ