स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम का आयोजन

डूंगला (माय सर्कल न्यूज @ऋषभ जैन)। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ब्लॉक डूंगला की राष्ट्रीय स्वयं सेवक गायत्री शर्मा के नेतृत्व में सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदड़ा में किया गया।
केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। केन्द्र के इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभा को मंच देना है ताकि उनकी प्रतिभा में निखार आ सके और उनकी प्रतिभा और क्षमता के आधार पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए मंच देना है। कार्यक्रम के अंर्तगत ही प्रश्नतोरी प्रतियोगिता आयोजित कि गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ