चित्तौड़गढ़। विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट होने से वंचित जिले के 226 ग्राम पंचायत सहायको ने संघ के बेनर तले जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी के नेतृत्व मे
राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह जाडावत को अपनी पीड़ा सुना कर शिथिलता आदेश अतिशीघ्र प्रभाव से करा कर विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट कर नियुक्ति की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।
जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने बताया कि सेवा नियमों मे उम्र की बाध्यता के कारण कई सालों से कार्यरत पंचायत सहायको को संविदा नियम 2022 से विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट होने से वंचित कर दिया जिसको लेकर जिले के 226 पंचायत सहायको ने अपनी पीडा सुनाते हुए शिथिलन आदेश करा कर विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट कराने की मांग राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाााड़ावतत से की।
संघ के बेनर तले वंचित पंचायत सहायको का 20 दिसम्बर से जिला कलेक्टेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन देना शुरू किया। सरकार जब तक विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट के लिए आदेश जारी कर नियुक्ति प्रदान नही करेगी तब तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। सरकार ने एडोप्ट होने से वंचित कर वर्षो से न्यूनतम मानेदय पर कार्यरत संविदा कार्मिको के परिवार के भरण पोषण एवं रोजी रोटी का संकट उत्पन्न कर दिया जबकि उन्होने अपने जीवन का स्वर्णिम समय संविदा सेवा नियम मे गुजार दिया इस अधेड उम्र मे उनको सेवा से वंचित करना उनके साथ बहुत बडा अन्याय होगा।
जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने बताया कि राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह जाडावत को जिले के 226 वंचित विद्यालय सहायको ने अपनी पीडा सुना कर अपना दुख व्यक्त किया। और सभी वंचित विद्यालय सहायको ने जाडावत साहब से निवेदन कर शिथिलनता आदेश करा कर विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट करा कर नियुक्ति की मांग की। इस संबंध मे राज्य मंत्री ने तुरन्त प्रभाव से जिले के प्रांरभिक जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि इनका शिथिलन का आदेश बीकानेर निदेशालय से नही हुआ क्या? उसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जो करेगी वो सरकार करेगी, उस संबंध मे जाडावत साहब ने सभी पंचायत सहायकों को पूर्णरूप से आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि शीघ्रता अतिशीघ्र शिथिलनता के आदेश करा कर राजस्थान के 7 हजार एवं चितौडगढ जिले के वंचित 226 विद्यालय सहायको को राहत प्रदान करा नियुक्ति के आदेश मुख्यमंत्री को कह कर दिलाउॅगा।
ज्ञापन सौपने वालों मे जसवन्तसिंह चौहान, रामलाल सोनी, राधेश्याम मुन्दडा, खुर्शीद खां पठान, प्रेमसिंह चौहान, मिठूलाल जोशी, किशनलाल शर्मा, उमा मण्डलीया, संगीता दशोरिया, सरला शर्मा, उषा श्रीमाली, अरूणा राणावत, मुकेश टेलर, आशा डाट, राजेश्वरी रामा, अन्नू कंवर, साधना जींग, पुष्पा पुरोहित, अशोक कुमार शर्मा, भैरूलाल बारेगामा, प्रभुलाल बैरवा, स्नेहरानी शर्मा, मीना सुखवाल, देवीलाल रेगर, आशा पारीक, मांगीलाल जायसवाल, रोशनलाल रेगर, लाल चन्द शर्मा, करण सिंह सोलंकी, सीतादेवी, नानालाल डांगी, कैलाशचन्द्र राव, पंकज आचार्य, जीवराज जाट, बंशीदास, देवेन्द्रसिंह राघव, चांदमल टेलर, अन्नुकंवर शक्तावत, पुष्कर, मालुसिंह चुण्डावत, कालूसिंह आदि सहित कई वंचित विद्यालय सहायक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ